*अज्ञात चोरों ने उड़ाए नगदी समेत हजारो के कीमती जेवरात*

*अज्ञात चोरों ने उड़ाए नगदी समेत हजारो के कीमती जेवरात*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र के मध्य नगर गांव में बीती देर रात दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने जेवर व नकदी समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गृहस्वामी के अनुसार, चोर करीब ढाई लाख का माल समेट ले गए हैं।इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्य नगर गांव निवासी कुलदीप पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार सिंह का परिवार छत पर सो रहा था। करीब आधी रात के बाद पीछे से दीवार फांद कर घर में घुसे चोरों ने सोने की चेन, अंगूठी व चांदी के आभूषण सहित तीस हजार नकदी के अलावा कीमती सामान चोरी कर लिए।सुबह जब घरवालों को जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई।अलमारी, बेड सब कुछ अस्त-व्यस्त मिला। वही बक्सा गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी करुणाकर पांडे का कहना है, कि चोरों का पता किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment