Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर शिव मूर्ति के बाद से नो एंट्री कर दी है, तो वही जीरो जोन में सड़कों पर पुलिस प्रशासन को मुंह चीढ़ाती हुई बेखौफ दौड़ रही है ई रिक्शा। वैसे तो पोस्ट ऑफिस के पास से ही जीरो जोन लगा रहता है पर उसके बावजूद भी जीरो जोन हवा हवाई साबित हो रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है कि जीरो जोन में ई-रिक्शा से लेकर ऑटो सड़क पर ना दौड़े हो, पर जब कावड़ मेला सर पर हो तो पुलिस प्रशासन को भी सबक ले लेना चाहिए, वैसे तो जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है, तो वहीं एसपी यातायात व सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश भी ताक पर रख दिए है, पर सवाल यह खड़ा होता है कि जीरो जोन में सड़कों पर बेखौफ ई-रिक्शा किसके इसारे पर दौड़ रही हैं, शहर में चर्चा यह भी है कि ई-रिक्शा वालों से रकम भी वसूली जाती है। बाल्मीकि चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस होते हुए हर की पौड़ी की सड़कों पर ई-रिक्शा पुलिस प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुई दौड़ रही है। सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है कि पोस्ट ऑफिस के बाहर ही पुलिस प्रशासन के बैरिकेड लगे हुए हैं और उसके कुछ ही दूरी पर हरिद्वार नगर की कोतवाली भी है उसके बावजूद भी ई-रिक्शा चालकों को कोई पुलिस कर्मी रोकने तक की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। आखिर सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही ई-रिक्शा पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं, य तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।