ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत
कान में ईयर फोन लगाना बना दुर्घटना का कारण
अपने मां बाप का इकलौता बेटा था अफजल
जयप्रकाश वर्मा
कर्मा,सोनभद्र l
करमा थाना अंतर्गत डिलाही गांव के समीप शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डिलाही गांव निवासी अफजल उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र शकील अहमद जो भरकवाह स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था ।काम से छूटने के बाद दोपहर 11.30 बजे अपने घर डिलाही जा रहा था अफजल कान में ईयर फोन लगाया था ।ज्योही रेलवे ट्रेक पार करने लगा तभी तीब्र गति से चुनार से रावर्ट्सगंज की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन आ गयी कान में लीड होने के कारण आवाज नहीं सुन सका और ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी राजेश जुमार सिंह ने बताया कि कान में ईयर फोन लगाने के कारण आवाज नही सुनाई दी जिससे किशोर हादसे का शिकार हो गया। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सकील अहमद को यह इकलौता लड़का था जो आठ बहनों मे पांच बहनों से छोटा था उसके बाद तीन बहन उससे छोटी थी।अब तो उनके घर का चिराग ही बुझ गया।