*ब्रेकिंग न्यूज़ लखीमपुर खीरी*

*ब्रेकिंग न्यूज़ लखीमपुर खीरी*

 

*संवाददाता अनुराग कुमार*

 

*उच्च प्राथमिक विद्यालय महोला में बच्चों के थाली में परोसा हुआ भोजन सोच में डाल रहा है कि बच्चे चावल के साथ में पानी खा रहे या सब्जी नोटों की चमक ने उड़ाया खाने का रंग*मिड डे मील के अनुसार नहीं मिल रहा बच्चों को भोजन व फल प्रधानाध्यापक के द्वारा सरकारी पैसे का किया जा रहा दुरुपयोग*

 

जी हां आपको बताते चले इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जिला लखीमपुर खीरी से जहां ब्लाक नकहा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महोला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनवाया गया बहुत ही घटिया खाना ना तो बच्चों को दिए जा रहे हैं फल और ना ही सुनिश्चित ढंग से खाना बनवाया जा रहा है मिड डे मील के अनुसार सोमवार को सब्जी चावल रोटी बनना चाहिए मगर वही प्रधानाध्यापक के द्वारा लगातार आए दिन हर सोमवार को सिर्फ सब्जी चावल बनावाया जा रहा है

जैसा कि बच्चों ने बताया है कि हम लोगों को कच्चे चावल मिलते हैं पूरी तरह से पका हुआ खाना नहीं दिया जाता है दूध या फल नहीं दिया जा रहा है और रोटी भी नहीं बनवाई जा रही जैसा कि आप लोग देख सकते हो बच्चे विद्यालय के परिसर में बैठे हुए खाना खा रहे हैं वहां पर गंदगी का चारों तरफ अंबार ही दिखाई पड़ रहा है जिससे यह भी साफ जाहिर हो रहा है कि सफाई का भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है

 

अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रशासन कार्रवाई करता है या फिर ऐसे ही चलेगा स्कूल का रवैया बच्चों की जिंदगी से कब तक आखिर होता रहेगा ऐसे ही खिलवाड़

Related posts

Leave a Comment