प्रार्थमिक विद्यालय चल रहा शिक्षा मित्र के भरोसे ।

प्रार्थमिक विद्यालय चल रहा शिक्षा मित्र के भरोसे ।

 

जमुनहा श्रावस्ती विकास खण्ड हरिहरपुर के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर कोठी में प्रार्थमिक विद्यालय शिक्षा मित्र के भरोसे चल रहा है । शनिवार को 9: 30 पर विद्यालय को देखा गया । तो वहाँ पर शिक्षा मित्र मौजूद थे । और अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नही थे और उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर भी नही थे ।

इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती को जानकारी दी गई । कि शिक्षा मित्र विद्यालय में उपस्थित है और अध्यापक अनुपस्थिति है, इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वहाँ पर तीन अध्यापक तैनात है।अम्बरीश सिंह , व मनीष कुमार वर्मा , सकेत गुप्ता आदि अध्यापक तैनात है , तथा अम्बरीश सिंह अवकाश पर हैं विद्यालय में मध्यान भोजन की गुड़वक्ता ठीक नही है तथा बच्चों से जानकारी लेने पर बताया कि फरवरी माह से आज तक फल का वितरण विद्यालय के बच्चों में नहीं किया गया है। जबकि विद्यालय के रजिस्टर में फल का वितरण चढ़ाया गया है। शिक्षक उपस्थित नही है जाँच करके उनका वेतन काटा जाएगा । तथा मध्यान भोजन के सम्बंध में भी

खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।

Related posts

Leave a Comment