*पीड़ित किसान की भूमि पर प्रधान करा रहे जबरन अवैध इंटरलाकिंग निर्माण शिकायत पर प्रशासन मौन*
*डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा*
जिला गोण्डा के तरबगंज तहसील से बड़ी खबर
पीड़ित किसान ने ग्राम प्रधान चेतपुर भग्गूपुर पर जमीन कब्जा करने का लगाया बडा आरोप
पीड़ित किसान ने मुस्तरके खाते की भूमि पर अवैध रास्ता निकाल कर जमीन हड़पने का लगाया आरोप
पीड़ित किसान रामहरख सिंह ने डीएम,एसपी गोण्डा से कई बार लगाया न्याय की गुहार फिर भी नहीं मिल पा रहा पीड़ित को न्याय
पीड़ित किसान की भूमि पर कई दिनों से चल रहा अवैध रास्ते का निर्माण पीड़ित खटखटाता रहा अधिकारियों का दरवाजा फिर नहीं मिला पीड़ित को न्याय
पीड़ित की भूमि गाटा संख्या 666. व 661. पर दबंग प्रधान करा रहा अवैध रास्ते का निर्माण
पीड़ित के शिक़ायत पर जिला प्रशासन कर रहा कार्रवाई करने की हीलाहवाली
पीड़ित किसान ने बताया कि दबंग प्रधान से मिली भगत कर रक्खे हैं चौकी इंचार्ज दर्जी कुआं
एसडीएम तरबगंज ने लगाई थी अवैध कब्जे पर रोक फिर भी नहीं रूका अवैध कब्जे का निर्माण
तहसील तरबगंज के अन्तर्गत चौकी दर्जी कुआं क्षेत्र में चेतपुर भग्गूपुर का मामला
पीड़ित ने प्रधान पर लगाया चुनावी रंजिश में अवैध कब्जा करने का आरोप
पीड़ित किसान को न्याय देने में असक्षम है प्रशासन गोण्डा इस लिए पीड़ित को नहीं मिल पा रहा है उचित न्याय
न्याय न मिलने से अधीर हो चुका है पीड़ित किसान अब किस अधिकारी से कहें अपनी पीड़ा दबंगों के आगे नतमस्तक होते दिख रहे हैं अधिकारी कर्मचारी