लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

तनिक विलंब से पहुंचने पर भड़के के विधायक

 

 

लखीमपुर खीरी

 

 

बस ट्रक में भिड़ंत में 5मौत मामला,मामले को लेकर धौरहरा विधायक विनोद अवस्थी मौके पर अस्पताल पहुँचे, लचर स्वास्थ्य सेवाएं देख विधायक का हंगामा,सीएमओ के देरी से आने पर विधायक ने लगाई फ़टकार, डीएम के सामने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक ने नाराजगी जताई यह विधायक के तेवर देख कर के जनता काफी सराहनीय कर रही है उनकी आपको बता दें ट्रक रोडवेज व डीसीएम की भिड़ंत में मौके पर ही मौत दर्दनाक पांचों के परिवार में मचा कोहराम गांव में छाया मातम का माहौल आपको बता दें बस में सवार थे काफी यात्री

Related posts

Leave a Comment