तालाब पर अवैध अतिक्रमण के चलते गांव की सड़क पर भारी जलभराव

तालाब पर अवैध अतिक्रमण के चलते गांव की सड़क पर भारी जलभराव

 

गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने पटाई करके कर रखा है कब्जा, जल निकासी बाधित

 

 

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। एक तरफ जहाँ प्रदेश की योगी सरकार ने तालाब सहित अन्य खाते की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का फरमान जारी कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार संबंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की उदासीनता के कारण जलमग्न तालाब को अवैध तरीके से पाटकर लोग कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिये हैं। जिससे जल निकासी बाधित है और गांव की सड़क भी जलमग्न हो गयी है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत भौरीगंज से जुड़ा है, यहां की ग्राम प्रधान राबिया ने बीते 31 मई 2022 को उपजिलाधिकारी से मिलकर पत्र देते हुये ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था। पत्र में कहा गया है कि जलमग्न तालाबों पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने पटाई करके कब्जा कर लिया है।वहीं कुछ हिस्से पर पक्का मकान भी बना लिया है। जिससे तालाब का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। जिससे जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है और गांव की सड़क भी तालाब में तब्दील हो चुकी है। इसकी वजह से ग्रामीणों को गंदे पानी व कीचड़ में होकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ता है। यहां पूरे वर्ष बाढ़ जैसी स्थित बनी रहती है। जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की मगर कार्यवाही तो दूर अभी तक कोई देखने तक नही गया है। ग्राम प्रधान ने तालाब की पैमाईश करवाकर उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल से दूरभाष के माध्यम से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा। वहीं तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। लेकिन यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment