*ब्रेकिंग न्यूज़ / बहराइच यूपी*
बहराइच- किसान रास्ते को लेकर हुए परेशान.
लेखपाल कई दिनों से किसानों को कटवा रहा चक्कर.
किसानों के खेतों तक जाने का नहीं है रास्ता.
चकरोड होने के बाद भी कभी तक नहीं बना किसानों के खेतों तक जाने का रास्ता.
चकरोड के नाले के किनारे से मिलाकर जोत कर कुछ लोग कर रहे हैं अवैध कब्जा.
किसानों का धान लगाने का आ गया सीजन आने जाने का रास्ता हुआ बंद.
ग्रामीणों ने डीएम,एसडीएम, तहसीलदार, से रास्ते को लेकर की शिकायत.
एसडीएम के आदेशों लेखपाल ने किया तार तार.
ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाया घूस मांगने का आरोप.
मामला तहसील बहराइच के दरहिया सोहरवा गांव का है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*