योग प्रशिक्षक आदर्श कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
कर्नलगंज, गोण्डा । जिले के पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्र ने आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित आयुष विभाग गोण्डा के योग प्रशिक्षक व कर्नलगंज निवासी आदर्श कुमार मिश्र को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया है।
विदित हो कि आदर्श कुमार मिश्र ने दो दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण थाना कर्नलगंज (गोण्डा) में शिविर लगाकर उपस्थित पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास सिखाने के रूप में सफलता पूर्वक अपना योगदान दिया है। उक्त आयोजित योग शिविर में उपस्थित जवानों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु विभिन्न प्रकार के योगासनों जैसे- पद्मासन, वज्रासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, सूर्य नमस्कार, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, उष्ट्रासन, गोमुखासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, श्वासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि योगों का अभ्यास कराया। इनका कार्य अत्यन्त सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है। जिससे इन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया है।