*मोहकमपुर निवासी बबली की मृत्यु से परिजनों में मचा कोहराम*

*मोहकमपुर निवासी बबली की मृत्यु से परिजनों में मचा कोहराम*

 

ताहिर खान

 

जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र सुरसा के मोहकमपुर निवासी बबली पत्नी धर्मपाल उम्र लगभग 25 वर्ष कुछ जरूरी काम से नरेश पुरवा बाजार जाते समय गोस्वा निवासी ब्रजकिशोर के ट्रैक्टर से भारी एक्सीडेंट होने से मौके पर बबली की मौत हो गई आपको बताते चले बबली पत्नी धर्मपाल का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व हुआ था जिनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं एक लड़का उम्र लगभग 2 साल व एक लड़की जो लगभग 20 दिन की हुई है बबली की मृत्यु का पता घर वालों को मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम आनन-फानन में मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर नजदीकी थाना सुरसा में लाया गया मामले की जांच में जुटी पुलिस

Related posts

Leave a Comment