*बिग ब्रेकिंग,,,,* *कल्पीपारा बहराइच,,,,,,*  

*बिग ब्रेकिंग,,,,*

*कल्पीपारा बहराइच,,,,,,*

 

*जनपद बहराइच के विका चित्तौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्पी पारा में बने पंचायत भवन के सामने है अवैध अतिक्रमण गांव के ही कुछ लोगों ने काफी समय से कर रखा है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी की नजर अवैध अतिक्रमण पर नहीं पहुंची जहां एक तरफ योगी सरकार अवैध अतिक्रमण हटवाने की कोशिश में लगी है वही कुछ अधिकारियों की शह पर पंचायत भवन पूरी तरीके से गांव के ही कुछ लोगों ने होटल परचून की दुकान गुमटी आदि तरीके से अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिसका ना तो किसी अधिकारी को दिखाई पड़ता है और ना तो शासन प्रशासन को जिससे पंचायत भवन की पूरी सुंदरता नष्ट हो रही है और किसी को हाईवे से दिखाई ही नहीं पड़ता कि कल्पीपारा का पंचायत भवन कहां है*जहां अब योगी सरकार का कहना है कि सारे काम पंचायत भवन पर ही होने हैं लेकिन अवैध अतिक्रमण की वजह से कुछ लोगों को पंचायत भवन का पता ही नहीं मिलता की पंचायत भवन किस जगह पर है मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर अब देखना यह होगा कि शासन व प्रशासन इस सरकारी पंचायत भवन के पास से अवैध कब्जा को लेकर मामला संज्ञान में लेते हैं या नहीं।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment