*सामूहिक बलात्कार से सम्बन्धित 03 नफर वान्छित अभियुक्त 16 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार।*
*(खैरीघाट पुलिस की बड़ी सफलता)*
संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट
शिवपुर/बहराइच-
पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये
अभियान में अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दिनांक20.06.2022 को मु0अ0सं0 269/2022 धारा 354/376D/506 IPC व 5g/6 POCSO ACT थाना खैरीघाट से समबन्धित वांछित 03 नफर अभियुक्त क्रमशः 1. मूनान उर्फ प्रमोद कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद उर्फ टेढ़े उम्र 23 वर्ष 2.मिथुन पुत्र जियाराम उम्र 18 वर्ष निवासीगण छत्तरपुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच 3. अमरजीत पुत्र भोले उम्र 19 वर्षनिवासी बकैना बाजार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को प्र0नि0- निखिल कुमार श्रीवास्तव, कॉ0- अजय यादव व श्याम जी यादव के द्वारा उनके घर पर दबिश देकर कारण गिरफ्तारी बताकर समय
करीब 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।