*बिग ब्रेकिंग-पलिया कलां।*

*बिग ब्रेकिंग-पलिया कलां।*

 

पलिया सीएचसी भगवान भरोसे,, भीषण गर्मी में परेशान हो रहे मरीज सीएचसी में नहीं मौजूद रहते अधीक्षक लाइट का है बहाना जन्नेटर का तेल बचत नहीं होने को है दिखाना लाइट ना होने का बहाना बनाकर मरीजों से काट रहे हैं कटनी सीएचसी के बाहर खड़े होकर बांट रहे मरीजों को ज्ञान, टाइम पास होने के बाद चले जाते है अपने घर जो कि बताते चलें सीएचसी से परेशान होकर मरीज प्राईवेट और झोलाछाप डॉक्टरों को दिखाने के लिए है मजबूर जो कि आए दिन परेशान मरीजों मरीजों का सहारा झोलाछाप डॉक्टर ही बनते हैं और ऐसे लापरवाह डॉक्टरों की लापरवाही मे साफ-साफ वीडियो में दिख रही है और ब्लेम झोलाछाप डॉक्टरों पर लगा दिया जाता है सरकार द्वारा स्वास्थ्य लाभ और तमाम मरीजों की सुविधाएं उपलब्ध की पीट रहा ढिंढोरा पर पलिया अस्पताल सभी योजनाओं पर फेर रहा पानी

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भीषण गर्मी में किस तरह से बंद है पंखा और कैसे परेशान हैं मरीज,, नदारद है सीएचसी अधीक्षक।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment