सर्वोदय महाविद्यालय में मनाया गया अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।*

*सर्वोदय महाविद्यालय में मनाया गया अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।*

 

*संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट*

 

मिहींपुरवा/बहराइच-

 

जनपद बहराइच के तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत मिहींपुरवा परवानी गौढी रोड पर स्थित सर्वोदय महाविद्यालय में योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र छात्राओं प्रवक्ताओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने प्राणायाम समेत अन्य योग के आसनों का अभ्यास किया। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सर्वोदय डिग्री कॉलेज में प्रातः 7:30 से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के एश के नेतृत्व में योगाभ्यास शुरू हुआ जिसमें मौजूद सभी लोगों को विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास कराया गया तथा साथ ही योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान प्राचार्य डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास करने से शरीर एकदम फिट रहता है और मन तथा मस्तिष्क स्वस्थ व एकाग्र रहता है, इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन प्रातः काल में योगासन करना परम आवश्यक है। यह तमाम औषधियों के प्रयोग से बेहतर एक प्रयोग होता है जो शरीर को अच्छे स्वास्थ्य का वरदान उपलब्ध कराता है।यदि योगासन नियमित और निरंतर किया जाए तो क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का अभ्यास हो जाता है,, शरीर में रक्त एवं प्राणवायु का प्रभाव सुगमता पूर्वक होने लगता है। प्राचार्य डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया साथ ही अपील भी किया कि विभिन्न बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए हर अवस्था के लोग अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार योग अभ्यास को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बनाएं,, स्वास्थ्य के लिए योग एक वरदान है। इस दौरान योगाभ्यास कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ नम्रता श्रीवास्तव, एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी लल्लन कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, पूर्व सीनियर मेधावी छात्र जमील कुरैशी, कृष्ण कुमार, सरवन कुमार, विनोद नारायण, करमचंद, हुकुमचंद वा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं सहित काफी संख्या में अभिभावकगण भी सम्मिलित हुए।

Related posts

Leave a Comment