*भाजपाइयों ने बाइक रैली निकालकर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा,भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर भाजपाइयों नें निकाली बाइक रैली। इटियाथोक से महाराजगंज कस्बे तक किया फ्लैग मार्च कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पार्टी स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं।विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर बुधवार को इटियाथोक मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई इस दौरान दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर योगी मोदी जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए इटियाथोक से महाराजगंज कस्बा स्थित चारों धाम मंदिर पर पहुंचे यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने मंडल अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया तथा एक दूसरे को पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तत्पश्चात श्री ओझा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने चारों धाम मंदिर में देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया और भोलेनाथ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सदैव कृपा दृष्टि बनाए रखनें की कामना करते हुए पार्टी को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंडल महामंत्री कमलेश्वर शुक्ला, मंत्री अजय राठोर, अरुण गौतम, पवन दुबे, पवन सिंह सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।