*आग,लगने से करीब 38 बीघा फसल,राख*

*आग,लगने से करीब 38 बीघा फसल,राख*

*खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन में उठी चिंगारी से लगी आग*

ताहिर खान

 

हरदोई -जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के मंदारा गाँव किनारे खेतों में मंगलवार दोपहर को विद्युत लाइन से उठी चिंगारी के कारण आग लग जाने से करीब 38बीघा फसल,जलकर राख हो गई,ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की सहायता से कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मंदारा गाँव निवासी पूर्व प्रधान गुड्डू सिंह के खेत के पास से हाईटेंशन विद्युत लाइन निकली है।जैसा की ग्रामीणों ने बताया की,मंगलवार दोपहर गांव के किनारे खेतों से आग की लपटे उठती देखीं।जिस पर गाँव में हडकंप मच गया जब तक लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।और पडोस के योगेंद्र सिंह शिवचरण सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र आदि के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और ट्रैक्टर आदि से आगे के खेतों तो की जोताई,कर आग को बुझाने का प्रयास किया।फायर बिग्रेड टीम की सहायता से कडे प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।गुडू सिंह ने बताया की उनकी बारह बीघा,योगेंद्र सिह की करीब बारह बीघा और उनके ही परिवार के अंन्य लोगों की करीब 38बीघा गेहूँ की फसल आग से राख हो गई।घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।

Related posts

Leave a Comment