*स्वच्छता के सिपाहियों ने मांगा,अपना मेहनताना*
*तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नही चेते जिम्मेदार*
ताहिर खान ,हरदोई-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में स्वच्छता की अलख जगाने वाले स्वच्छता ग्राहियों द्धारा किए गये कार्य के तीन वर्ष बीते जाने के बाद भी उनका मेहनताना अभी तक उनको प्रति शौचालय 150रूपये नही मिल पाया हैं।आखिर कार बुधवार को थकहार कर जिले के दर्जनों स्वच्छता ग्राहियों ने पैसा दिलाए जाने की मांग,जिलाधिकारी से की है।
बताते चलें की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2017 में स्वच्छता ग्राहियों का चयन किया गया था।जिसका जिला कार्यालय पर पाचं दिवसीय प्रशिक्षण भी हुआ था।जिसके बाद से स्वच्छता ग्राहियों की टीम गाँव गाव ट्रिगरिंग मार्निग फलो इवनिंग फलों व ग्राम स्तर पर स्वच्छता जागरूकता, लोगों को खुले में शौंच ना करने के लिए प्रेरित करना आदि कार्य किए गए।साथ ग्राम पचायतों में साफ सफाई की अलख जगाई,हम सभी ने ये कार्य बखूबी इमानदारी से किए,जिसके पशचात जिले को ओडीएफ भी घोषित कर दिया गया।लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद आज तक हमी सभी का प्रत्येक शौचालय 150,रूपये का मेहनताना नही दिलाया जा सका।जिसके लिए बुधवार को दर्जनो स्वच्छता ग्राहियों ने जिलाधिकारी व एसडीओ से मिलकर उनके मेहनताना दिलाए जाने की मांग की है।इस मौके पर प्रमुख रूप से रंजीत कुमार सिह,शयाम दीक्षित प्रतीक कुमार सिंह अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।