बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के हाई स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा,
88.6% अंक प्राप्त कर प्रियांशु रहा टापर,
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र!
स्थानीय बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के हाई स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा, 126 परीक्षार्थियों में से 113 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, प्रियांशु पटेल ने 88.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टापर रहा, विगत वर्षों में भी विद्यालय का परीक्षा फल 90% के ऊपर रहा है, पठन पाठन तथा अनुशासन के रूप में प्रसिद्ध बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के बच्चे जनपद स्तर पर भी टाप टेन में स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत किये जा चुके हैं., विद्यालय के प्रबंधक बी एन यादव व प्रधानाचार्य अनरूध्द प्रसाद तथा शिक्षकों ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं!