स्लग *डीजल चोरी करने वाले तीन सातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

स्लग *डीजल चोरी करने वाले तीन सातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

 

 

*डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा*

 

*वाहनो से डीजल चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, 03 शातिर पेशेवर अभियुक्त अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार, डीजल चोरी करने के उपकरण व चोरी का 490 ली0 डीजल व फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियों व जायलो कार बरामद।*

 

 

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर/वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे*

 

*जिसके तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है*

 

 

*थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 03 शातिर पेशेवर डीजल चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 7 प्लास्टिक के जरिकेन, 01 प्लास्टिक के ड्रम में 490 लीटर चोरी का डीजल, 02 अदद पेचकस, 01 अदद पाना, 01 अदद कटर, एक अदद रिंच, 02 अदद प्लास्टिक के पाइप, 01 अदद तेल निकालने की मशीन मय पाइप, 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई स्कार्पियों, 01 अदद जायलो कार बरामद हुआ है*

 

 

*पूछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग हाइवे के किनारे, ढाबो के पास खड़े वाहनों का डीजल चोरी करते है तथा स्कार्पियों व जायलो गाडी में रखे ड्रम में डीजलों को इक्कठा करते है तथा चोरी के डीजल को दूर दराज ले जाकर कम मूल्य में बेच देते है*

 

*तथा जौ पैसा मिलता उसे ये लोग आपस में वांट लेते है तथा अपने पास असलहा भी रखते है की यदि डीजल चोरी करते समय कोई व्यक्ति इन्हे देख ले तो यही असलहा दिखाकर डरा देते है*

 

*अपनी गाडी में कूटरचित नम्बर प्लेट इसलिए लगाते है कि यदि कोई गाडी नम्बर नोट भी कर ले तो ये पकड़े न जा सके*

 

 

बाइट एस पी गोंडा

Related posts

Leave a Comment