*अघोषित बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन*
*संवाददाता -शिव भगवान दीक्षित*
पिहानी/ हरदोई
क्षेत्र के राभा पावर हाउस पर सहादत नगर , पंडरवाकिला आदि ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर बेणी माधव त्रिपाठी ने लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप था कि भीषण गर्मी में घंटो बिजली कटौती से हाल खराब है। आरोप लगाया कि अगर बिजली आ भी जाती है तो कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी से चलाये जा रहे मोटर से ओवरलोड की समस्या पैदा होतीहै और बिजली कट जाती है।विद्युत कर्मचारी से जब बात करो तो वह सीधे मुंह बात तक नही करते। उनका कहना था कि विद्युत आपूर्ति को सुधारा जाए। उपभोक्ता शकील निवासी पंडरबाकिला, रिंकू जगतार सिंह गुरमेज सिंह, राजा ,सुखदेव सहित लगभग 100 उपभोक्ता मौजूद रहे। जानकारी होने पर पहुंचे पिहानी कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी सहित, कांस्टेबल अतुल राणा, सुनील कुमार विनोद त्रिपाठी रोहित कुमार, राजेश यादव आदि ने लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया।