जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
इस वक्त की बड़ी खब लखीमपुर खीरी से
लखीमपुर खीरी मैलानी
घर से नौकर को बुलाने निकला सिख युवक घर नही वापस नही लौटा युवक की वाइक चलतुआ नहर पुल पर खडी मिली परिजनों ने सेहराम ऊ उत्तरी मे दर्ज कराई गुमशुदी तथा युवक की नहर मे तलाश जारी मैलानी चलतुआ सेहराम ऊ उत्तरी क्षेत्र
लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर
जनपद शाहजहाँ पुर के थाना खुटार के अंतर्गत आने वाले गांव हंसपुर निवासी सुखविंदर सिंह का लगभग बीस वर्षीय पुत्र हरप्रीत सिह दिनांक 13जून 2022को दोपहर दो बजे अपने नौकर को अपने फार्म पर काम कराने हेतू बुलाने गया था परन्तु हरप्रीत शाम तक वापस नही लौटा परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद हर प्रीत की वाइक खीरी ब्रान्च नहर के चलतुआ नहर पुल पर खडी पाई गयी जिसके बाद हरप्रीत के परिजनों ने थाना सेहरामु ऊ मे गुमशुदी दर्ज कराई तथा पुलिस व व अन्य ग्रामीणो द्वारा नहर मे उसको ढूंढा गया तथा नहर के पानी को भी रुकवा कर कम कराया गयापालकी तथा हरप्रीत की तलाश के पीलीभीत से पी ए सच दौरा पो देरिदा वाहनी पी एस सी के जवानों मे ने नहर के तेज बहाव मे स्टीमर डालकर 15 गौताखौरो दो दिनो से लगातार सभी लोग ने हरप्रीत को काफी तलाश की परन्तु अभी ग्रामीणो व गौताखौरो के हाथ कोई भी सफलता हाथ नही लगी समाचार लिखे जाने तक पुलिस व स्थानीय लोगो द्वारा गुमशुदा युवक की तलाश जारी थी
वाइट = ओमकार सिह लापता युवक के चाचा
वाइट = उप निरिक्षक रिसाल सिह थाना सेहरामऊ उत्तरी
वाइट = लापता के युवक।