गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त की 08 करोड़ 06 लाख की सम्पत्ति कुर्क

गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त की 08 करोड़ 06 लाख की सम्पत्ति कुर्क

 

कर्मा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 दुकान,मकान भूमि किया कुर्क

 

जयप्रकाश वर्मा

कर्मा,सोनभद।

 

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 13.06.2022 को थाना कर्मा पुलिस द्वारा थाना करमा पर पंजीकृत मु.अ.सं- 42/2022 गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के अंतर्गत सम्बन्धित अभियुक्त निहाल विद पुत्र रामधनी बिंद निवासी ग्राम विषहार, थाना कर्मा जनपद सोनभद्र सोनभद्र के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध कर अवैध धन से अर्जित की गयी ग्राम विषहार स्थित भूमि कीमती लगभग 08करोड़ 06 लाख76000 रूपये) जिसमे 13 दुकान,मकान,भूमि सम्मिलित है को जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी घोरावल,क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में व क्षेत्रिय लेखपाल की मौजूदगी में उपरोक्त अचल सम्पत्ति (भूमि/मकान)

नियमानुसार जब्त किया गया । उक्त आशय की जानकारी कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दी है।

Related posts

Leave a Comment