*बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर पर अमृत उद्यान का निर्माण सहित अन्य योजनाओं का मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलित कर मा० सांसद गोण्डा ने किया शुभारंभ*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
मा० सांसद गोंड़ा कीर्तिवर्धन सिंह ने भूमि पूजन कर अमृत उद्यान योजना के अंतर्गत बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर पर अमृत उद्यान निर्माण सहित अन्य योजनाओं का मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मा० सांसद गोंड़ा कीर्तिवर्धन सिंह, मा० विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैया तथा जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत पचरन में ग्रामीणों की समस्याओं को चौपाल लगाकर सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम मे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं किसान सम्मान निधि योजना, श्रम कार्ड, विद्युत कनेक्शन का कैंप, विधवा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन तथा उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने,अंत्योदय राशन कार्ड, कौशल विकास मिशन आदि संबंधित योजनाओं का कैंप लगाकर ग्रामवासियो को जानकारी दिया गया।
विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत पचरन में स्थित बाबा श्री पृथ्वीनाथ मंदिर का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु चयनित हुआ है इसी क्रम में आज अमृत उद्यान योजनान्तर्गत मंदिर परिसर में माननीय सांसद ने अमृत उद्यान निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया तथा इस अवसर पर माननीय सांसद, विधायक तथा जिलाधिकारी द्वारा परिसर में पौधा रोपित किया गया ।
आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए माननीय सांसद में कहा कि श्री पृथ्वीनाथ मंदिर का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने पर इस परी क्षेत्र के विकास के साथ ही साथ यहां रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे जिससे यहां के लोगों के जीवन स्तर में भी बेहतर सुधार होगा।