*मस्जिदों में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई वही मस्जिदों के बाहर किलेबंदी पुलिस की छावनी में तब्दील*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर कानपुर में भड़की हिंसा घटना को लेकर प्रदेशभर हाई अलर्ट धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्तियों से बैठक करके शांति बनाए रखने की की गई अपील आज शुक्रवार के दिन जुम्मे की नमाज को लेकर गोंडा शहर के मस्जिदों के आसपास चप्पे-चप्पे तैनात पुलिस बल प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. गोंडा में धारा 144 लगा दी गई है. जुलूस निकालने और भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध रहेगा. ड्रोन कैमरों से मुस्लिम बहुल इलाकों की निगरानी रखी जा रही है. एसपी स्वयं कई गाड़ियों के साथ कर रहे थे पेट्रोलिंग मस्जिदों के पास ड्यूटी में लगे पुलिस पीएसी के जवान व सीओ सदर एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट जानकारी ले रहे थे शहर के मस्जिदों पर नमाजी शांतिपूर्वक पढ़ी गई नमाज जुम्मे की नमाज से पहले कल गोंडा एसपी संतोष कुमार मिश्रा व उनके साथ नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता नगर कोतवाल पंकज सिंह भारी पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च पैदल गस्त किया गया भीड़-भाड़ इलाके में आसपास के लोगों से संवाद किए सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।
विजुअल
एसपी संतोष कुमार मिश्रा की बाइट