एसडीएम ने एसएचओ कटरा बाजार को न्यायालय के आदेश का पालन कराने का दिया निर्देश
कटरा बाजार गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जयराम जोत स्थित एक विवादित भूमि के मामले में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार को विवादित भूमि पर मौके पर यथास्थिति बनाये रखने संबंधी न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं।
मामला तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के थाना कटरा बाजार स्थित ग्राम जयराम जोत से जुड़ा है, यहाँ स्थित भूमि गाटा संख्या 420 के संबंध में उपजिलाधिकारी के न्यायालय पर विचाराधीन मुकदमा शफीउल्ला खां उर्फ शकील खां बनाम इस्माईल खां आदि के मुकदमे में वादी शफीउल्ला उर्फ शकील खां पुत्र शरीफ खां निवासी जयराम जोत परगना पहाड़ापुर द्वारा स्थगन की याचना की गई है, जिसमें न्यायालय ने पक्ष को नोटिस जारी करने और विवादित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कराने का आदेश जारी जारी करते हुए मौके पर यथास्थिति बनाये रखने हेतु एस एच ओ थाना कटरा बाजार को निर्देश दिया है।