ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डी.एम एस.पी ने लिया सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा।
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
यहां प्रमुखी के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुसुमा देवी के लिए मेहनवन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थक अपने लावलश्कर के साथ डटे हैं, बागी प्रत्याशी के रूप में श्याम बाबू कौशल को कैसर गंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अपना समर्थन दे कर ब्लॉक प्रमुख बनाने का दावा किया है।
प्रशासन मतदान स्थल मुजेहना ब्लॉक के मुख्य मार्ग गोंडा उतरौला तथा दतौली मनकापुर मार्ग को सौ मीटर पहले से सील कर दिया है। वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू होगी जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुसुमा देवी ने जीत दर्ज की कुसुमा देवी को 52 मत मिले वही विपक्षी को 49 मत प्राप्त हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 3 वोटों से पराजित किया इस मौके पर भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैया सहित भारी संख्या में भाजपा के समर्थक मौजूद रहे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
एस पी संतोष कुमार मिश्रा जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कहा है की ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जायेगी। सुरक्षा ब्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं।