ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

लखीमपुर खीरी।

लखीमपुर महिला जिला चिकित्सालय में होती है मरीजों से लूट खसोट।

डिलीवरी के लिए आने वाले मरीजों से उनके सहयोगी मांगती है सुविधा शुल्क।

सुविधा शुल्क न दे पाने पर मरीजों को रात में कर देती है रिफर। ज़िला महिला अस्पताल से तैनात डॉ अर्चना वह उसकी सहयोगी ने मरीज के तीमारदार से की अभद्रता।

सुविधा शुल्क के बदले ₹500 ना दे पाने पर की सरेआम बेज्जती।

कहां खाली हाथ चले आते हो तुम्हें थप्पड़ मार के भगा देंगे।

प्राइवेट अस्पतालों से साठगांठ करके गंभीर हालत बता कर मरीजों को भेज देते हैं प्राइवेट अस्पताल।

Related posts

Leave a Comment