सब स्टेशन पर शौचालय व पेयजल की नहीं है व्यवस्था, विद्युत कर्मी खुले में शौच जाने को मजबूर
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा। विद्युत उप केंद्र पसहीं (कठपुरवा) में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था न होने से विद्युत कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यूं तो कहने को कागज़ पर पूरा सोनभद्र जिला ओडीएफ जिला घोषित हो चुका है किंतु विद्युत उपकेंद्र पसही में अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है जिससे विद्युत उपकेंद्र कर्मी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं वही उपकेंद्र परिसर में आजतक पेयजल की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है ।इस भीषण गर्मी में विद्युत कर्मियों को पानी के लिए काफ़ी दूर जाना पड़ता है। पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का आज तक विद्युत उपकेंद्र परिसर में न हो पाना समझ से परे है।जबकि दर्जनों विद्युत कर्मी दिन रात यहाँ ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। विद्युत कर्मियों ने उच्चाधिकारियों ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथा शीघ्र समस्या के निस्तारण की मांग की है।