*बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बैनर तले किया गया वृक्षारोपण*

*बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बैनर तले किया गया वृक्षारोपण*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने अपने क्लब बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बैनर तले वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 लोगों ने हिस्सा लिया। इसके तहत विद्यालय प्रांगण में कदम, चीकू, मुसंडा, हरसिंगार, चितवन, गंधराज, चमेली आदि फल, फूल व छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर क्लब समन्वयक बलजीत सिंह द्वारा बच्चों व अन्य ग्राम वासियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया और कहा कि वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है उसकी देखभाल व सुरक्षा भी आवश्यक है। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, मधु देवी, संवारी देवी, सावित्री देवी के साथ ही आरती, अमन कुमार, सोहनलाल,

सौरव कुमार, अंतिमा, मानसी,काजल पासवान, रूबी भारती, नंदनी, करिश्मा, सुमन, सूरज भारती, गौरव कनौजिया सुमन, मनीषा, अंशिका मौर्या, रंजीत आदि बच्चे उपस्थित रहे।

 

 

फ़ोटो

 

विजुअल

Related posts

Leave a Comment