संपूर्ण समाधान दिवस कर्नलगंज में गैरहाजिर रहे चिकित्सक को सीएचसी अधीक्षक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी

संपूर्ण समाधान दिवस कर्नलगंज में गैरहाजिर रहे चिकित्सक को सीएचसी अधीक्षक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी

 

(पत्र प्राप्ति के तीन कार्य दिवस में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत होने अन्यथा की दशा में उस दिन के एक दिवस का मानदेय अदेय करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही की संस्तुति किये जाने की दी गई चेतावनी)

 

कर्नलगंज,गोण्डा। महीने के पहले शनिवार को डीआईजी देवीपाटन मंडल व स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील कर्नलगंज के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर अधिकारियों, कर्मचारियों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के दंत चिकित्सक को सीएचसी अधीक्षक ने कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिवस में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है,अन्यथा की दशा में उस दिन के एक दिवस का मानदेय अदेय करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही की संस्तुति किये जाने की चेतावनी दी है।

सीएचसी कर्नलगंज के अधीक्षक सुरेश चंद्र ने कार्यालय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्रांक- सीएचसी का० बा० नो०/ 2022-23 दिनांक 04.06.2022 के माध्यम से दंत चिकित्सक अजीत प्रताप सिंह को जारी की गई कारण बताओ नोटिस में कहा है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा आपको नियमित रूप से तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु आप बिना किसी स्वीकृति/सूचना के उक्त दिवस से अनुपस्थित रहे जिससे उच्चाधिकारियों द्वारा रोष व्यक्त किया गया जो आपकी राजकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है, के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप पत्र प्राप्ति के तीन कार्य दिवसों में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत होना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनके उस दिन के उक्त शनिवार के एक दिवस का मानदेय अदेय करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही की संस्तुति कर दी जायेगी जिसका सम्पूर्ण दायित्व स्वयं आपका ही होगा। वहीं नोटिस की प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा को भी सूचनार्थ भेजी गई है।

Related posts

Leave a Comment