मोटर साईकिल से गिरकर महिला घायल, जिला अस्पताल रेफर
कर्नलगंज, गोण्डा। अपने घर से परिवार के एक व्यक्ति के साथ किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही महिला अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना कोतवाली कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा खाले पुरवा से संबंधित है। यहां की निवासिनी उर्मिला उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी सुरेश कुमार किसी कार्य से परिवार के ही एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकली थी। अभी वह गांव से कुछ ही दूर आगे पहुंची थी कि झटका लगने से वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है ।