*पत्रकारो ने मनाया पत्रकार दिवस*

*पत्रकारो ने मनाया पत्रकार दिवस*

 

 

*विवेक मिश्र*

 

 

फतेहाबाद आदर्श पत्रकार एसोसिएशन ने मनाया पत्रकारिता दिवस।

कस्बा फतेहाबाद में आदर्श पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक शिवाजी नगर में सम्पन्न हुई

जिसमें तीस मई को पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता मुन्नालाल शर्मा ने की कार्यक्रम में सबसे पहले पत्रकार पण्डित जुगल किशोर शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

और उनके द्वारा छापे गए पहले हिन्दी अखबार उदन्त मार्तण्ड के बारे में जानकारी दी।

वही पत्रकारिता में हो रहे हरास को लेकर चर्चा हुई।

पत्रकारो ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्तर गिर रहा हे जिसको सुधारना होगा।

वही संगठन को गति देने के लिए सर्व सम्मति से बीरेन्द्र कुशवाह को प्रदेश संयोजक महेश धारिया व राजवीरसिह को जिला संयोजक चुना गया ।

वही फतेहाबाद तहसील संयोजक राजू अंसारी व कुल्दीप तथा ब्लाक शमसाबाद के संयोजनक अशोक तोमर व नरेन्द्र वर्मा फतेहाबाद ब्लाक के संयोजक अनीस खाँ व राम को बनाया गया।

बैठक में संजीव शर्मा राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा राष् ट्रीय महासचिव इमरान खाँ राष्ष्टीय कोषाध्यक्ष अजय परिहार सुशील गुप्ता राष्ष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा देवेन्द्र कुशवाह राष् ट्रीय मंत्री विपिन गोस्वामी राजेश वर्मा गजेन्द्रसिह योगेश शर्मा रामप्रकाश प्रजापति आदि प्रमुख थे।

Related posts

Leave a Comment