*तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैवलर में टक्कर, 7की मौत दर्जनों घायल*

*तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैवलर में टक्कर, 7की मौत दर्जनों घायल*

 

मिहींपुरवा /बहराइच

खबर महींपुरवा तहसील अंतर्गत लखीमपुर नानपारा हाईवे की है जहां तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैवलर बस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए मौके पर मोतीपुर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है घायलों को जिला रिफर कर दिया गया है और मृतकों के शव को पंचनामा भर विधिक की कार्रवाई की जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है की हाइवे किनारे मंडी लगने के कारण लोग गाड़ीयों की पार्किंग सड़क के किनारे तक कर देते है,जिससे बड़ी गाड़ियों के आने जाने में दिक्क़त होती है कई बार गाड़ियों के ओवर स्पीडिंग के कारण चालक ओवर टेकिंग करने मे नियंत्रण खो बैठते है, जिससे आज जैसी बड़ी घटनाये हो जाती है, लोगो ने बताया वन क्षेत्र से गति सिमा 30 रखी गयी है लेकिन होने इसके बावजूद चालक गाड़ियों के स्पीडिंग मे कोई कमी नहीं आती न ही किसी ट्रफिक नियमों का पालन किया जाता है, लोगों का कहना है जब तक प्रशासन के तरफ से समुचित प्रबंध नहीं कर दिया तब तक ऐसे ही लोग ओवर स्पीडिंग के कारण जान गवांते रहेंगे, देखना यह है,कब तक प्रशासन जनता के इस मांग को संज्ञान मे लेती है, और कोई ठोस निवारण करती है l

 

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ लाइव से संवाददाता अनिल कुमार सोनी की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment