लखीमपुर खीर मैलानी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीर मैलानी

 

थाना मैलानी पुलिस ने चलाया ऐन्टी रोमियो व पैदल फ्लैग मार्च अभियान

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन मे के नेतृत्व मे उप निरिक्षक कौशल किशोर उप निरिक्षक राहुल कुमार व आरक्षी गण तथा महिला आरक्षी ने मिलकर नगर के मुख्य बाजार पुराना बाजार धर्मशाला रोड तिकुनिया तिराहा खुटार रोड चमन चौराहा पलिया रोड नगर समस्त नगर मे पैदल फ्लैग मार्च अभियान साथ महिला आरक्षियो द्वारा सिविल ड्रेस मे अवारा घूमने वाले लोगों से फिजूल घूमने का कारण भी पूछा इसी कृम समस्त पुलिस कर्मीयो ने संद्धिग्ध वाहन चालकों को रोककर उनके प्रपत्रो की जांच तथा दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगाने व चौपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर चलने के सख्त निर्देश जिससे लोगों मे दहशत का माहौल दिखाई दिया

Related posts

Leave a Comment