Slug:-श्रावस्ती में एक झोलाछाप डॉक्टर ने नवयुवक की ले ली जान
Anchor:-श्रावस्ती जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है यंहा पान की गुमटीओं की तरह जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान सजाए बैठे हैं बिना डिग्री और कक्षा आठ से लगाकर कक्षा 12 तक पढ़े हुए यह डॉक्टर लोगों के लिए यमराज से कम नहीं क्योंकि यह दूसरे डॉक्टरों के यंहा कुछ दिन सीखने के बाद आकर खुद ही डॉक्टर बनकर दूसरे लोगों का इलाज करने लगते हैं जिससे कई लोगों की कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है।
V/O:-ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के बीरबल कुट्टी से प्रकाश में आया जहां पर ओरीपुरवा गांव का रहने वाला 27 साल का अमरजीत नाम युवक अपना इलाज कराने के लिए बीरबल कुट्टी स्थित पवन मेडिकल स्टोर पर जाता है जहां पर राजभजन नाम का व्यक्ति अपने आपको डॉक्टर कह कर उसका इलाज शुरू करता है पेट में दर्द होने पर उसे कोई इंजेक्शन देता है जिससे कुछ देर बाद कुछ युवक की मौत हो जाती है बताया जा रहा है अमरजीत की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बैरहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी भार्गव ने मामले को संज्ञान लेते हुए सीएससी मल्हीपुर के अधीक्षक डॉ रविंदर सोनकर को मौके पर भेजा जहां पर डॉक्टर रविंद्र ने जांच के दौरान बिना डिग्री के डॉक्टरी करते हुऐ पाया वंही उस व्यक्ति के पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं मिला।वंही फ़र्ज़ी डॉक्टर ने खुद वताया की इंजेक्शन लगाने के बाद उस युवक की मौत हुई है।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इसी तरह झोलाछाप डॉक्टर दुसरो की ज़िंदगी के साथ खेलते रहेंगे और प्रशासन मौन रहेगा।अब देखना है यह है की श्रावस्ती का स्वास्थ्य महकमा झोलाछाप डॉक्टर पर क्या कार्रवाई करता है।
बाइट:-राम भजन(झोलाछाप डॉक्टर)
बाइट:-डॉक्टर एपी भार्गव(CMO)