*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही में एल्बेंडाजोल खिलाकर की गई शुरुआत*

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही में एल्बेंडाजोल खिलाकर की गई शुरुआत*

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

केकराही ।स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही के माध्यम से आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर डॉ0 डी चतुर्वेदी व डा0 सुनील कुमार ने सयुक्त रूप से कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल की खुराक अपने हाथों से बच्चों को देकर शुरुआत की।बच्चों के उत्साह बर्धन के लिए स्वल्पाहार स्वरूप बिस्किट का पैकेट दिया गया।इस दौरान डॉ पी एच सी अधिकारी श्री डी के चतुर्वेदी ने छात्रों को बताया कि कृमि नियंत्रण के अभियान चलाया जा रहा है यह दवा एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों/किशोरों/किशोरियों को दिया जाना है।यह कार्यक्रम सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क खिलाई जाएगी।यह दवा स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी नजदीकी आंगनबाड़ी खिलाई जायेगी। और बताया कि जो बच्चे बीमार हैं या कोई दवा ले रहे हैं तो उन्हें यह दवा एल्बेंडाजोल नहीं खिलाई जायेगी। शिक्षक एल्बेंडाजोल खिलाने से पहले खाँसी, बुखार, सांस फूलना आदि का लक्षण की जाँच करने के बाद ही दवा दें।बच्चों को जबरजस्ती दवा कदापि न दें।डा0सुनील ने कहा कि कुछ बच्चों के शरीर में कृमि के कारण जैसे जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, पेट मे हल्का दर्द और थकान होने की सम्भावना हो सकती है।ऐसी स्थिति में न घबराये। किसी भी चिकित्सक के सहायता के लिए 104 टोल फ्री नंबर पर फोन करें।इस दौरान डॉ0।अभिषेक पांडेय, डा0राजकुमार, बी पी एम शिखा श्रीवास्तव, मनोज मौर्य . शिवांगी मिश्रा काउंसिलर , भगवानी देवी, ज्ञानदेबी, छाया सिंह, सोनू पांडेय, सरिता त्रिपाठी, अल्का पांडेय मुख्तार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment