*डीएम व ब्लाक प्रमुख ने भूमि पूजन कर अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ*

*डीएम व ब्लाक प्रमुख ने भूमि पूजन कर अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, अमृत सरोवर योजनांतर्गत चयनित धुसाह पोखरे का डीएम उज्जवल कुमार व ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी नें संयुक्त रुप से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 2 एकड़ भूमि में 39 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा।इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत संझवल में बृहस्पतिवार को अमृत सरोवर भूमि पूजन एवं शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम उज्जवल कुमार व विशिष्ट अतिथि इटियाथोक ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी रही है। डीएम व ब्लाक प्रमुख ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर का निर्माण लगभग 2 एकड़ भूमि में 39 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। अमृत सरोवर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए पोखरे के चारों तरफ पथवे का निर्माण कराने के साथ रंग बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी। डीएम नें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरोवर का निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए। कार्यक्रम में सीडीओ गौरव कुमार, ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी रुपनारायण भारती, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, ग्राम प्रधान दीप नारायण तिवारी, सचिव सज्जाद खांन, प्रधान ओमप्रकाश तिवारी, राजेश दुबे, अश्वनी मिश्रा, अजय राठौर,थानाध्यक्ष खरगूपुर कुबेर तिवारी, महाराजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज घनश्याम वर्मा, हेड कांस्टेबल शंभू तिवारी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment