लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

आज फिर तेंदुए के हमले मे पांच लोग घायल

इलाके मे फैली दहशत तीन घायलो को जिला हास्पिटल रेफर किया गया

 

 

भीरा विजुआ लखीमपुर खीरी

 

जनपद लखीमपुर खीरी

दुधवा नेशनल पार्क की वफर जोन भीरा रेंज के ग्राम घुरहा व लालू टांडा मे खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणों के ऊपर अचानक हमला कर दिया

कुछ कुछ दूरी पर इसी तेंदुये द्वारा किये गये हमलों मे कुल पांच ग्रामीणो के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुयी है

जिनमे से एक युवक अरविंद कुमार 22 वर्ष निवासी ग्राम घुरहा को वन वीट हास्पिटल भीरा भेजा गया है एवं तीन घायलो को सीएचसी विजुआ से जिला हास्पिटल रेफर किया गया है

बताते चलें कि कल दोपहर इसी तेंदुये ने घुरहा से सात किलोमीटर दूर गदियाना मे घर मे बैठे जगदीश सिंह पर भी हमला कर घायल कर दिया था जिनको सर्जरी हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था

आज इसी तेंदुये द्वारा यहां से भाग कर लालू टांडा की तरफ भी ग्रामीणो पर हमला किया फिर ग्रामीणो ने इसको खेतों मे देख तो एक जुट होकर दौड़ा लिया

Related posts

Leave a Comment