लाख कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहा छुट्टा जानवरों का आतंक 

लाख कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहा छुट्टा जानवरों का आतंक

 

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा लाख कोशिशों के बावजूद नहीं थमा छुट्टा जानवरों का आतंक खेत खलिहान से लेकर सड़क तक बना रहता है इनका उत्पात तो कहीं किसानों की फसलों को बना रहे हैं अपना निवाला तो वही मेन हाईवे पर हो रही इनकी दर्दनाक मौत उक्त मामला विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र का है जहां छुट्टा जानवरों के उत्पात से किसानों के मुंह से रोना निकल रहा है क्षेत्र स्थित बिशुनपुर संगम बि नौहनी सदाशिव बाजार पारा सराय समेत दर्जनों गांव व चौराहों पर इनका उत्पात देखा जा रहा है किसान तेजभान तिवारी का कहना है कि हम लोग रात दिन अपनी हरी-भरी फसलों की रखवाली करते हैं बावजूद नहीं बचा पाते पलक झपकते ही इनका कहर हमारी हरियाली पर टूट पड़ता है इसी तरह क्षेत्र के लगभग 90% किसान के मुंह से आह निकल रही है और आंख से आंसू छलक रहे हैं पड़ताल के मुताबिक छुट्टा जानवरों का आतंक क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्र व चौराहों पर व्याप्त है गोंडा बलरामपुर मेन हाईवे पर भारी वाहनों की चपेट में आकर यह बेजुबान मौत के मुंह में समाते चले जा रहे हैं सड़क किनारे पड़ी इनकी मृत शरीर व किसानों के खेतों में उत्पात इटियाथोक ब्लॉक के अधिकारियों की पोल खोल रही है जो एक जांच का विषय है

Related posts

Leave a Comment