पैदल चलना हुआ मुश्किल
फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण के कारण लग जाती है जाम आने जाने वालों को काफी समस्याओं का करना पड़ता है सामना पटरी दुकानदार यह सड़क के किनारे ढाबली रखकर दुकान चलाने वाले दुकानदार पीछे काफी खाली जमीन पड़ी रहती है लेकिन सड़क से बिल्कुल टच करके अपनी दुकान लगाकर करते हैं व्यवसाय जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी देर तक करना पड़ता है इंतजार और लग जाती है जान कभी भी हो सकता है इस रास्ते पर कोई भी बड़ा हादसा क्योंकि ज्यादातर इस पर ओवरलोड बालू से लदे हुए ट्रक हर समय निकलते रहते हैं और उन्हीं भीड़ में छोटे बच्चे भी टहलते नजर आते हैं ड्राइवर की नजर अगर जरा सी चिपक जाए तो हो सकता है बड़ा हादसा आखिर कब मिलेगा इस अतिक्रमण से निजात