सूखे कुँए में मृतक युवक का शव मिलने मची सनसनी।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के रमपथरा गांव में सूखे कुँए में लास मिलने से पूरे गाँव में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पुत्र रामस्वरूप निवासी सिरसिया ठकुराई हर दिन के बाद कामकरने घर से निकल जाता था।परिजनों ने बताया कि जब बीते दिन शाम को वापस नहीं आया तो खोज बिन शुरू की गई।शाम को तेज आंधी तूफान व जोर की हुई वर्षा के कारण पता नहीं चल पाया। सुबह किसी बताया कि एक लास रमपथरा के सुखे कुँए में पड़ी है तो घरवाले भाग कर कुँए के पास पहुंचे नजारा देख पैर से जमीन खिसक गई चीखने चिल्लाने लगे।किसी ने थाने पर सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर अपने दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने तहकीकात करने बाद बताया कि राजेंद्र ज्यादा शराब पी लिया था।आधी तूफान व बर्षा के कारण रास्ता नहीं दिखा और कुँए में कालर न बनने के कारण गिर गया जिससे मौत हो गई।शव को कुँए से बाहर निकाल कर पंचनामा भरकर मर्चरी हाउस भेज दिया गया।