लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

अतिक्रमण हटाये जाने के लिये कोतवली गोला मे आहूत की गई पीस कमेटी की बैठक।

 

 

लखीमपुर खीरी गोला गोकर्ण नाथ

 

गोला खीरी।गोला नगर मे बढती भीड भाड के लिये आगामी दिनो मे अतिक्रमण हटाये जाने के लिये ब्यापारियो के साथ प्रशासनिक अधिकारिय ने की गोला कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक।

 

लखीमपुर खीरी

 

गोला गोकरननाथ में बढती भीड़ भाड़ को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमे स्वेक्षा से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए व्यापारियों ने जोर दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि गोला की सभी सड़कों पर दोनों तरफ नाले बनाए गए हैं। उनके ऊपर कोई भी अतिक्रमण ना करें अतिक्रमण के चलते नालों की सफाई नहीं हो पाती है। जिसके चलते बरसात में पानी सड़कों पर आ जाता है। और घरों में भी पानी भर जाता है। जिसके लिए नालों की सफाई करना उचित हो जाता है। वहीं सड़कों के आगे कोई भी अपनी दुकान का सामान ना रखें जिस पर प्रशासन के अधिकारियों ने जोर दिया है। वही अपनी प्रतिष्ठानों के आगे अतिक्रमण है उसे आदि को भी हटाया जाने के लिए नगर पालिका के प्रसार अधिकारियों ने जोर देते हुए कहा वही तहसीलदार बीके गुप्ता की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित.राजेश बाजपेई. सहित थाना कोतवाली प्रभारी निरिक्षक विवेक उपाध्याय ने आये हुये सभी आगन्तुक से कहा कि अतिक्रमण कटाने के समय किसी के साथ भेदभाव नही किया जायेगा। इस  इस अवसर पर व्यापारी मुनेन्द्र पाल सिंह मुन्ना. बालकृष्ण गुप्ता. कृष्ण गोपाल सोनी. विनोद मिश्रा. विजय महेश्वरी.नानकचंद वर्मा.सहित दर्जनो सभी पुलिस चौकी इंचार्ज व दर्जनो की ब्यापारी व पत्रकार मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment