चंद घंटों में 8 वर्षीय लड़की को पुलिस ने तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द क्षेत्र में बना हुआ चर्चा का विषय
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा इटियाथोक थाने की पुलिस की एक और सराहनीय कार्य देखने को मिली है बता दे लावारिस घूम रही 8 वर्षीय लड़की को पुलिस ने चंद घंटों में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया है जानकारी के अनुसार दिनांक.21.5.2022 को डायल 112 पर यह सूचना आई कि क्षेत्र के नोसहरा मैं 8 साल की एक लड़की लावारिस घूम रही है जो कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव वह महिला आरक्षी मोनिका देवी ने सकुशल बच्ची को तलाश कर थाने ले आई और खाना खिलाया पूछने पर इस नाबालिग लड़की ने अपना नाम आरती पुत्री गुल्ले बताया जिस पर पुलिस ने परिजनो को तलाश कर उसकी मां व मामा के सुपुर्द किया है अब यहां यह भी बता दें अपनी लड़की से मिलकर मां व मामा ने पुलिस की खूब सराहनीय प्रशंसा कि साथ आशीर्वाद दिया तो वही क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है