*पीड़ित महिला ने सब इंस्पेक्टर पर कपड़ा, फाड़ने का लगाया आरोप, एस पी ने किया, निलंबित, कोतवाली में घण्टो हुआ, ड्रामा*

*पीड़ित महिला ने सब इंस्पेक्टर पर कपड़ा, फाड़ने का लगाया आरोप, एस पी ने किया, निलंबित, कोतवाली में घण्टो हुआ, ड्रामा*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश के योगी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिलाओं की सुरक्षा के तहत जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं थाना देहात कोतवाली में दरोगा पर बदतमीजी करने कपड़ा फाड़ने का महिला ने लगाया आरोप थाने में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा भारी भीड़ लगी रही एक महिला अपने पति से चल रहे विवाद को लेकर कोतवाली देहात में इंसाफ मांगने आई थी, थाने के अंदर ही महिला के साथ एक सबइंस्पेक्टर ने दुर व्यवहार करते हुए, कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया है। इस को लेकर कोतवाली देहात में महिला ने घण्टो हंगामा किया और तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस अधीक्षक सन्तोष मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए सबइंस्पेक्टर केदार राम को तत्काल निलंबित करते हुए, घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज को शौपी है। जाँच की रिपोर्ट छह घण्टे में देने को कहा है। कोतवाली देहात थाना के मुंडेरवा कला गांव के निवासी सुधीर मिश्रा की शादी कर्नलगंज कोतवाली के मुंडेरवा शुकल पुरवा निवासी हवलदार तिवारी के पुत्री के साथ एक वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दोनो के बीच दहेज के मामले को लेकर विवाद होने लगे। जिस का मुकदमा पहले सुलह समझौता को लेकर महिला थाने पहुँच गया। वहां कुछ नही हुआ तो 6 जनवरी को इस मामले को लेकर मुकदमा लिखा गया। मामला न्यायालय में चलने लगा। महिला को जानकारी हुई कि उस के पति सुधीर मिश्रा दूसरी शादी करने वाले है। इस पर पीड़ित महिला के पिता हवलदार तिवारी और महिला के भाई मां पुलिस अधीक्षक सन्तोष मिश्रा से मिले जिस पर दोनो पक्ष को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया कि जबतक न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, तब तक दूसरी शादी नही होगी। मुकदमा फाइनल होने के बाद ही दूसरी शादी करेंगे। दोनो पक्ष इस पर अपने घर चले गए। महिला के पिता हवलदार तिवारी को जानकारी मिली की सुधीर मिश्रा दूसरी शादी कर रहा रहा। इस पर 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पीड़ित महिला और उस के पिता हवलदार तिवारी भी कोतवाली देहात पहुँच गए। कोतवाली के अंदर ही इस मामले को लेकर महिला और उस के परिजनों ने घण्टो हंगामा काटते हुए सब इंस्पेक्टर पर कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सन्तोष मिश्रा भी कोतवाली देहात पहुँच गए। सबइंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज को शौपी दिया है। छह घण्टे के अंदर जाच रिपोर्ट देने को कहा है।

विजुअल

पीड़ित लड़की की बाइट

*पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की बाइट*

Related posts

Leave a Comment