*बहराइच… थाना खैरीघाट के पुलिस की लापरवाही आई सामने*
खैरीघाट थाना क्षेत्र करीम बॉक्स पुरवा गांव में दो पक्ष में हुआ विवाद दबंगों द्वारा घर में घुस के पीड़ित परिवार को पीटा गया छोटे-छोटे बच्चे में हुआ था विवाद उसी रंजिश को लेकर जातून खातून के घर में घुसकर उनके बेटियों को बुरी तरीके से पीटा गया कई जगह शरीर में चोट भी आए पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि खैरीघाट थाने में हमारे विपक्षी इमरान खान सोयब खान बल्लू खान के ऊपर खैरी घाट थाने के पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रहे हैं वही पीड़ित परिवार की लड़की सहीदून 3 माह की गर्भवती थी उसके पेट पर दबंगों द्वारा लात मार दिया गया पल रहाi पेट में बच्चे को चोट भी लगा है वहीं खैरीघाट थाने की लापरवाही से पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा है न्याय बहराइच एसपी से लगाई पीड़ित परिवार गुहार।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*