ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच- फखरपुर
बहराइच- अचानक मौसम में बदलाव,, फखरपुर इलाके में तेज आंधी तूफान से बिजली गुल,,,तेज आंधी तूफान से कही कही बिजली के खंभे गिरे तो कही तार टूट के जमीन पर गिरे पड़े साथ में बारिश व पत्थर गिरे,,,, फखरपुर इलाके में तेज आंधी तूफान से,,,,लोगों के घरों के टीने उड़ गई। ,,,आम ,क्लाप्तिस,पीपल,बरगद के पेड़ तेज आंधी तूफान से पलट गए।बीच से फट गए आम झड़ गए कच्चे घर छप्पर गिर गए,,,,कहीं नुकसान तो कहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली ।पत्थर व तूफान आंधी से किसानों का काफी नुकसान हुआ।