एक ही रात में दो घरों में चोरी 

एक ही रात में दो घरों में चोरी

 

थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौराहा मजरा पश्चिम पुरवा के निवासी राधेश्याम पुत्र राम अभिलाख ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर आरोप लगायि है कि बीती रात को शुक्रवार शनिवार की रात को खिड़की के रास्ते दरवाजा खोल कर घर के अंदर चोर घुस कर घर में रखा बक्सा का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए तब सुबह जागने पर पता चला कि सामान बिखरा हुआ पड़ा था और घरवालों ने देखा की बक्से में रखा सामान सोने चांदी के जेवरात व कुछ नकदी रुपए चोर उठा ले गए । सुबह बाहर घर से निकले तो पता चला कि गांव के ही त्रिलोकी पुत्र राम रूप के घर में भी चोर जो हमारे यहां चोरी किए हैं वहीं चोरी के लिए घुस गए और उन्हीं के घर में लोगों द्वारा आहट पाकर चोर को पकड़ लिया और शोरगुल करने पर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए तथा त्रिलोकी ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस चोर को लेकर थाने चली आई है और पूछताछ कर रही है पूछताछ करने पर पता चला कि निवासी खावा कला थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती दुर्गेश कुमार वर्मा पुत्र राजेश कुमार वर्मा जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है और चोर द्वारा चोरी की गई सामान का पता नहीं बताया है जबकि इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह से बात करने पर बताया गया कि चोर को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ किया जा रहा है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और सामान का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा ।

Related posts

Leave a Comment