रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

*मेडिकल संचालक रहस्यमयी परिस्थितियों में हुआ लापता जांच में जुटी पुलिस*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा। दुकान बंद कर देर शाम घर वापस लौटने के दौरान दवा विक्रेता के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया।स्वजनों ने थाने में लिखित तहरीर देकर अपहरण का आरोप लगाया है। खबर है, अपहरणकर्ता ने परिवारजन से चार लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है।अपहृत की बाइक गांव के समीप बरामद हुई है।फिलहाल,इटियाथोक व धानेपुर थाने की पुलिस संयुक्त रुप से मामले में छानबीन कर रही है। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम व जिले की एसओजी टीम मंगलवार को अपहृत दवा व्यवसाई के घर पहुंची। परिवारजन से मामले की जानकारी ली। जिस नंबर पर अपहरणकर्ता ने फोन किया था।उसे सर्विलांस पर लगाया है। पुलिस अपहृत के सहयोगियों से भी पूछताछ करने में जुटी है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक निवासी दयाराम विश्वकर्मा के मुताबिक उसकी धानेपुर के जोगीजोत भट्ठे के पास मेडिकल स्टोर की दुकान है। रोज की तरह उसका बेटा लालमन विश्वकर्मा बाइक से दुकान गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे फोन आया कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। चार लाख रुपये नहीं दोगे तो उसे जान से मार दिया जाएगा।उसके बेटे की पिटाई भी की गई। इसके बाद वह लोग बेटे की खोज के लिए निकले लेकिन, उसका पता नहीं चल सका। गांव के समीप उसकी बाइक बरामद हुई।

Related posts

Leave a Comment