*वर्द्धजनों का आशीर्वाद लेने वृद्धाश्रम अमीनपुर पहुॅचे डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र*

*वर्द्धजनों का आशीर्वाद लेने वृद्धाश्रम अमीनपुर पहुॅचे डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र*

 

*संवासी सूर्यलाल मिश्र नेे बॉसुरी वादन से किया स्वागत*

 

बहराइच विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अमीनपुर नगरौर में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर में आवासित वृद्धजनों का कुशलक्षेम तथा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से वृद्धाश्रम पहुॅचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र का संवासी सूर्यलाल मिश्र नेे बॉसुरी वादन से स्वागत किया। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने वृद्धाश्रम में मौजूद 67 वृद्धजनों का एक-एक कर कुशलक्षेम पूछा तथा फल, बिस्किट, नमकीन, आयुर्वेद की आयुष रक्षा किट तथा कोविड से बचाव हेतु होम्योपैथी दवा का भी वितरण किया।

 

*बाइट – जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र*

 

*बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment